• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 23, 2024

    राजस्थान में उपचुनाव से पहले बढ़ी सियासी सरगर्मियां

    राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़, सचिन पायलट के गढ़ टोंक में देवली उनियारा सीट के लिए जिताऊ प्रत्याशी तलाशने के लिए आने वाले हैं पिछले दो चुनावों में बीजेपी के हाथ से यह सीट फिसल रही है ऐसे में आज राठौड़ जिला पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग सत्र में बैठक करके जीत का फॉर्मूला तलाशेंगे

    पायलट-मीणा की जोड़ी चुनौती

    एससी, एसटी और गुर्जर बाहुल्य मतदाताओं वाली इस सीट पर बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती कांग्रेस नेता सचिन पायलट और हरीश मीणा की जोड़ी है, इन दोनों नेताओं ने न सिर्फ 2018 और 2023 के चुनाव में टोंक और देवली से दो-दो चुनाव लगातार जीते, बल्कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भी हरीश मीणा ने जीत हासिल की है वर्तमान में देवली उनियारा सीट के जातिगत समीकरण भी बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाते नजर आ रहे हैं ऐसे में जीताऊ उम्मीदवार की तलाश करने शुक्रवार को मदन राठौड़ टोंक आ रहे हैं जाहिर है आज देवली उनियारा से टिकिट चाहने वालों का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा

    बैठक में ये नेता भी रहेंगे मौजूद

    मदन राठौड़ आज टोंक के क्रषि ऑडिटोरियम में बीजेपी की संगठनात्मक बैठक लेंगे, इस बैठक मे मुख्य रूप से देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव पर चर्चा करते हुए आगे की रणनीति बनाई जाएगी इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल, सह प्रभारी विजया राहतकर, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, जितेंद्र गोठवाल, प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर, ओम प्रकास भड़ाना, वरिष्ठ नेता प्रभु लाल सैनी, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी और निवाई विधायक राम सहाय वर्मा भी उपस्थिति रहेंगे

    Tags :
    Share :

    Top Stories