• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    January 23, 2026

    जैसलमेर टूरिज्म पर नई व्यवस्था, जोधपुर-बाड़मेर रोड पर बनेंगे दो टोल नाके

    जैसलमेर में नगर परिषद ने करीब 22 साल बाद शहर में प्रवेश करने वाले पर्यटक वाहनों पर यात्री कर लगाने का फैसला किया है। इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग से मंजूरी मिल चुकी है। गजट नोटिफिकेशन जारी होते ही यह कर प्रभावी हो जाएगा।

    नगर परिषद द्वारा जोधपुर रोड और बाड़मेर रोड पर दो टोल नाके बनाए जाएंगे। इन्हीं रास्तों से सबसे अधिक पर्यटक वाहन जैसलमेर में प्रवेश करते हैं। वाहन की श्रेणी के अनुसार 50 से 200 रुपये तक यात्री कर वसूला जाएगा।

    पर्यटन दबाव बना वजह

    नगर परिषद के अनुसार, पर्यटन सीजन में जैसलमेर में भारी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। इससे शहर की सफाई व्यवस्था, सड़कों के रखरखाव, ट्रैफिक नियंत्रण और पर्यटकों की सुविधाओं पर अतिरिक्त खर्च आता है। इन्हीं जरूरतों को देखते हुए एंट्री पॉइंट्स पर यात्री कर लगाने का निर्णय लिया गया है।

    लाखों के राजस्व की उम्मीद

    नगर परिषद को इस यात्री कर से सालाना लाखों रुपये के अतिरिक्त राजस्व की उम्मीद है। पर्यटन सीजन में यह राशि और बढ़ सकती है। इस आय का उपयोग शहर की सफाई, सड़क मरम्मत, ट्रैफिक प्रबंधन और पर्यटक सुविधाओं के विकास पर किया जाएगा।

    कहां बनेंगे टोल नाके?

    • जोधपुर रोड एंट्री गेट: जयपुर, जोधपुर और बीकानेर की ओर से आने वाले पर्यटक वाहनों के लिए
    • बाड़मेर रोड एंट्री गेट: गुजरात और दक्षिण राजस्थान से आने वाले वाहनों के लिए

    इन नाकों पर प्रवेश करते समय पर्यटक वाहनों को निर्धारित शुल्क जमा कर रसीद लेनी अनिवार्य होगी।

    स्थानीय निजी वाहनों को छूट

    नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि स्थानीय निवासियों की निजी गाड़ियों पर यह टैक्स लागू नहीं होगा। हालांकि, जैसलमेर नंबर की टैक्सी समेत सभी कॉमर्शियल और पर्यटक टैक्सियों को यह शुल्क देना होगा।

    नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा के अनुसार, गजट नोटिफिकेशन जारी होते ही शहर की सीमा में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories