• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 17, 2024

    क्या राजस्थान से बाहर का हो सकता है, राज्यसभा उम्मीदवार

    राज्यसभा चुनावों के लिए बीजेपी अपना प्रत्याशी जल्द ही तय करेगी, इसे लेकर करीब अगले दो दिनों में प्रदेश कमेटी की बैठक बुलाई जा सकती है। प्रदेश कमेटी बैठक में उम्मीदवारों के नामों का पैनल तय करके केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा, और अंतिम फैसला भी केंद्रीय नेतृत्व पर ही छोड़ा जाएगा। संभावना है कि बीजेपी अपना प्रत्याशी राजस्थान से ही तय करेगी, लेकिन इस बार राजस्थान के बाहर से भी प्रत्याशी तय हो सकता है। राज्यसभा चुनावों के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है, अब जल्द ही बीजेपी के प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। राज्यसभा की एक सीट के लिए 5 दावेदारों के नाम नजर आते हैं, इनमें पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और पूर्व सांसद सीआर चौधरी हैं। इनके अलावा पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू पर भी दांव खेला जा सकता है, प्रदेश में इसी साल 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories