• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 24, 2024

    भाजपा नेता के बयान से राजस्थान में गरमाई सियासत

    राजस्थान की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जिताऊ उम्मीदवार की तलाश करने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ और राजस्थान प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल शुक्रवार को टोंक आए, इस दौरान उन्होंने खास बातचीत में सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे प्रदेश की सियासत का गरमाना तय माना जा रहा है

    राजस्थान की 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी कितनी तैयार है

    अभी हम इन पर विचार ही नहीं कर रहे हैं और अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, मैं बच्चों का डॉक्टर हूं और समय से पहले जो बच्चा पैदा हो जाते हैं उन्हें प्री मैच्योर कहते हैं उनके सर्वाइव करने में बड़ी परेशानी आती है समय आने दीजिए हम मैच्योर व स्वस्थ और आकर्षक बच्चा ही पैदा करेंगे, सारी देवली उनियारा की माएं उसके साथ खड़ी होंगी इस समय हम सदस्यता अभियान को लेकर चल रहे हैं हमने प्रदेशभर में बैठक की है और अब हम विधानसभाओं में जा रहे हैं 2014 और 2019 से ज्यादा सदस्य हम इस बार बनाएंगे संगठन क्या है और संगठन की विचारधारा क्या है इन सब पर समीक्षा की जा रही है

    सचिन पायलट बीजेपी के लिए कितनी बड़ी चुनोती हैं

    सचिन पायलट कोई चुनौती नहीं हैं कभी रहा होगा, मगर सचिन पायलट का जमाना अब वह खत्म हो चुका है आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है राजस्थान की जनता के दिलों में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है सचिन पायलट सिर्फ स्पेंट फोर्स है इतना ही है कि अशोक गहलोत जा चुके हैं और उनका कपाल क्रिया होना बाकी है इन चुनावों में उनकी राजनीतिक कपाल क्रिया हो जाएगी

    भिवाड़ी में आतंकवादी ट्रेनिंग सेंटर पकड़ा

    गया यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है बड़ी ताकतें आज अंतराष्ट्रीय इशारों पर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ षड्यंत्र करने में लगी हुई हैं अभी आप कल की घटना देख लीजिए नेशनल कांफ्रेंस ने कल अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें वह कहते हैं कि हम 1953 के पहले की कश्मीर की व्यवस्था स्थापित करेंगे जिसमें एक प्रधानमंत्री होता था, एक अपना कानून होता था, अपना ध्वज होता था आज वह कहते हैं कि हम धारा 370 हटाएंगे कांग्रेस पार्टी आज उनके घुटनों पर झुकी हुई है आज कांग्रेस पार्टी एक-दो सीटें जीतने के लिए आतंकवादियों का समर्थन करती है

    Tags :
    Share :

    Top Stories