• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 18, 2025

    सीएम योगी का बड़ा ऐलान: डिफेंस लैंड की जरूरत पर यूपी देगा जमीन

    लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई से तैयार की गई ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को शनिवार को हरी झंडी दिखाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे “खुशी का क्षण और गर्व की बात” बताया। उन्होंने कहा कि यह मिसाइल स्वदेशी तकनीक पर आधारित है और भारत की रक्षा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।

    सीएम योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ के संकल्प को पूरा करने और रक्षा मंत्री की उपस्थिति में ब्रह्मोस मिसाइल के पहले बैच को हरी झंडी दिखाने का यह मौका हमारे लिए खास है। ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों के माध्यम से भारत अपनी सुरक्षा जरूरतों के साथ-साथ मित्र देशों की सुरक्षा में भी योगदान दे सकता है। जहां भी डिफेंस लैंड की जरूरत होगी, वहां यूपी दिल खोलकर जमीन देगा।”

    उन्होंने आगे कहा कि डीआरडीओ को जितनी जमीन चाहिए, उतनी यूपी में उपलब्ध कराई जाएगी। “हमारी कैबिनेट ने फ्री में जमीन मुहैया कराने का फैसला किया है। अब यूपी की धरती सोना बन रही है।”

    रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बयान

    कार्यक्रम में उपस्थित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह दिन उत्तर प्रदेश की जनता के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि पांच महीने पहले लखनऊ ब्रह्मोस यूनिट का उद्घाटन किया गया था और आज उसकी पहली खेप रवाना कर दी गई।
    रक्षामंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, “भारत की ताकत अब दुनिया ने मान ली है। जीत हमारी आदत बन चुकी है। देश को अब विश्वास है कि हम बहुत मजबूत हो चुके हैं।”

    इस अवसर पर यह स्पष्ट किया गया कि लखनऊ डिफेंस सेक्टर में अहम भूमिका निभा रहा है और राज्य सरकार पूरी मदद के साथ आधुनिक रक्षा तकनीक और परियोजनाओं को प्रोत्साहित कर रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories