• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 09, 2024

    कांग्रेस को मिला शहीद स्मारक पर ताला, अधिकारियो ने नहीं उठाए फोन

    अगस्त क्रांति के अवसर पर अलवर में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता तिरंगा रैली निकालते हुए शहीद स्मारक पहुंचे लेकिन वहां ताला लगा मिला। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पार्टी को देशद्रोही बताया।

    कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा- बीजेपी देश भक्त होने का ढोंग करती है। दूसरी तरफ इनकी मानसिकता देखिए। अगस्त क्रांति के अवसर पर कांग्रेसजन अगस्त क्रांति दिवस पर तिरंगा रैली लेकर पहुंचे थे लेकिन शहीद स्मारक का ताला नहीं खोला गया। मजबूरी में बाहर गेट पर पुष्पांजलि अर्पित करनी पड़ी। यही नहीं यूआईटी के अधिकारियों को फोन कर बताया। उसके बावजूद कोई मौके पर नहीं आया।योगेश मिश्रा ने कहा- शहीद स्मारक के आगे पानी भरा है।आस-पास कचरा पड़ा है। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे बीजेपी देशद्रोही हो गई है। कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई थी। एक-एक कार्यकर्ता शहीदों को नमन करेगा। मुझे तो ऐसा लग रहा है कि बीजेपी देशद्रोही हो गई है।

    ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि देश के शहीदों का आशीर्वाद बना रहे। वहीं बीजेपी के नेताओं को सद्बुद्धि मिले। यूआईटी के अधिकारियों को फोन किया गया। लेकिन कोई नहीं आया। इस दौरान कांग्रेस के कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories