• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 18, 2025

    जनता के विकास मुद्दों पर सपा करेगी फोकस, अखिलेश ने दिखावे वाली राजनीति को नकारा

    राजधानी लखनऊ में शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के मुख्यालय में कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी जॉइन की। इसमें देवेंद्र कुशवाहा, नदीम अशरफ, रणवीर सिंह गौतम अहिरवार और गाजीपुर से श्यामलाल बिंद शामिल रहे। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत किया और कहा कि पीडीए के सामाजिक आंदोलन और बाबा साहब के आंदोलन में जुड़े लोग अब और बढ़ रहे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इन नेताओं के आने से पीडीए की लड़ाई और मजबूत होगी।

    भाजपा पर तंज

    अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “आज धनतेरस है, इसलिए किसी के बारे में ज्यादा भला-बुरा मत कहिए। दिवाली पर फुस्स फुलझड़ी से क्या उम्मीद की जा सकती है? जिसने बिजली बनाई नहीं, वो बिजली देगा कैसे?”

    अखिलेश ने कहा कि वर्तमान सरकार का बजट बढ़ गया है, लेकिन काम का पता नहीं। उन्होंने बताया कि सपा सरकार के समय में बजट चार लाख करोड़ था और तब स्टेडियम, मेट्रो और एक्सप्रेसवे बनवाए गए। वहीं, अब आठ लाख करोड़ का बजट होने के बावजूद विभागों में चोरी रोकना भी मुश्किल हो रहा है।

    कुम्हारों और सुरक्षा पर संदेश

    सपा प्रमुख ने कहा कि सपा सरकार बनी तो दिवाली पर कुम्हारों से एक करोड़ दीये खरीदे जाएंगे। साथ ही उन्होंने भेड़ियों और गुलदारों से नागरिकों की सुरक्षा पर भी चिंता जताई। कानपुर के अखिलेश दुबे के घर बुलडोजर कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि अब सरकार के नए कमिश्नर को यह निर्देश दिया गया है कि किसी पर भी बिना कारण कार्रवाई नहीं होगी।

    अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सपा हमेशा आम लोगों और किसानों के हित में खड़ी रहेगी और सरकार की नाकामियों पर कड़ा तंज जारी रहेगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories