• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    January 22, 2026

    तमिलनाडु में चुनावी माहौल तेज, पीएम मोदी की रैली पर सबकी नजर

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तमिलनाडु के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने चेन्नई में एआईएडीएमके प्रमुख एडप्पादी के. पलानीस्वामी से मुलाकात की। बैठक के बाद गोयल ने दावा किया कि एआईएडीएमके के नेतृत्व वाला एनडीए अप्रैल में तमिलनाडु में सत्ता में आएगा। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास और सुशासन के जरिए राज्य का कायाकल्प किया जाएगा।

    पीयूष गोयल ने डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणियों को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि उदयनिधि की ‘राष्ट्र-विरोधी’ टिप्पणियों का पूरी तरह विरोध किया जाता है और उन्हें सरकार से हटाया जाना चाहिए।

    वहीं, पीयूष गोयल से मुलाकात के बाद एआईएडीएमके प्रमुख पलानीस्वामी ने कहा कि 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमिलनाडु में होने वाली रैली चुनावों में निर्णायक मोड़ साबित होगी।

    इससे पहले बुधवार को भी गोयल ने कहा था कि एनडीए तमिलनाडु से डीएमके सरकार को हटाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमके सरकार राज्य की संस्कृति, गौरव और तमिलनाडु के लोगों पर लगातार हमले कर रही है। इस बीच अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम के नेता टीटीवी दिनाकरन ने भी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories