• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    January 22, 2026

    रिटायर टीचर को डमी बनाकर आगे खड़ा किया गया, अंदरूनी इंतजाम उजागर

    अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रहे गणतंत्र दिवस परेड के अभ्यास के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारियों ने अभ्यास के समय एक रिटायर शिक्षक को डमी के तौर पर पुलिस परेड का निरीक्षण करते हुए जिप्सी पर खड़ा कर दिया। यह रिटायर शिक्षक दिनेश शर्मा हैं, जो हर साल गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम संचालक भी रहते हैं।

    गुरुवार को अभ्यास के दौरान पुलिस की जिप्सी पर दिनेश शर्मा को आगे खड़ा किया गया। इस पर सवाल उठने के बाद अलवर एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि यह केवल डमी के तौर पर किया गया है और ऐसा अभ्यास के दौरान किया जा सकता है। वहीं, एक अन्य पुलिस अधिकारी का कहना है कि परेड निरीक्षण के दौरान किसी ऐसे व्यक्ति को खड़ा किया जाना बेहतर होता है जिसे परेड की समझ हो, हालांकि इसे लेकर कोई स्पष्ट नियम तय नहीं हैं।

    रिटायर पुलिस अधिकारियों का मानना है कि अभ्यास के दौरान डमी के तौर पर खड़े किए जाने वाले व्यक्ति को परेड का ज्ञान होना चाहिए और यदि इंस्पेक्टर स्तर का अधिकारी हो तो यह ज्यादा उपयुक्त रहता है। हालांकि, इस संबंध में कोई लिखित दिशा-निर्देश मौजूद नहीं हैं।

    पुलिस परेड का अभ्यास 25 जनवरी तक चलेगा। अभ्यास के दौरान एडिशनल एसपी गोपीनाथ शरण कांबले सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। एएसपी कांबले ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर परेड मुख्य आकर्षण होती है, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। स्टेडियम में पुलिस, आरएसी और होमगार्ड की कुल 9 प्लाटून रिहर्सल में लगी हुई हैं।

    गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन इसी जिप्सी पर सरकार के मंत्री परेड की सलामी लेंगे। अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले ध्वजारोहण समारोह में वन राज्य मंत्री संजय शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। पिछले दो वर्षों से वन मंत्री ही परेड की सलामी लेते आ रहे हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories