• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    January 22, 2026

    यात्रियों को बड़ी राहत की उम्मीद, अलवर को मिल सकता है राजधानी ठहराव

    अलवर के रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। अलवर में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर पहल तेज हो गई है। राजस्थान सरकार के एक मंत्री ने इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर राजधानी एक्सप्रेस को अलवर में रोकने की मांग की है।

    मंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि अलवर एक प्रमुख औद्योगिक और पर्यटन शहर है, जहां से बड़ी संख्या में यात्री दिल्ली, मुंबई और अन्य महानगरों की यात्रा करते हैं। राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और पर्यटन विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

    इसके साथ ही मंत्री ने चम्बल एक्सप्रेस को हनुमानगढ़ तक विस्तार देने का भी प्रस्ताव रखा है। इससे उत्तरी राजस्थान के लोगों को लंबी दूरी की रेल यात्रा में अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी।

    रेल मंत्रालय स्तर पर प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है। यदि मांगें स्वीकार होती हैं, तो अलवर और आसपास के जिलों के यात्रियों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी का लाभ मिल सकता है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories