• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 27, 2025

    WBBL से जेमिमा का अचानक नाम वापस मंधाना संग भारत में रुकने का फैसला चर्चा में

    महिला क्रिकेट में दोस्ती, संवेदना और एकजुटता की मिसाल पेश करते हुए भारतीय क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्स ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) के बचे हुए सीज़न में वापसी न करने का फैसला किया है, ताकि वह अपनी करीबी साथी और भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के कठिन समय में उनके साथ रह सकें। यह फैसला उस समय आया है, जब मंधाना के परिवार में अचानक स्वास्थ्य संकट पैदा हुआ और उनकी शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करनी पड़ी।

    स्मृति मंधाना की शादी टली, पिता की तबीयत बिगड़ी

    कुछ सप्ताह पहले खबर आई थी कि स्मृति मंधाना 23 नवंबर को संगीतकार पलाश मुछाल से शादी करने वाली थीं। तैयारियां लगभग पूरी थीं, लेकिन इसी बीच स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को दिल से जुड़ी समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अगले ही दिन पलाश भी बीमार पड़ गए। हालांकि बाद में उनकी मां ने बताया कि पलाश ठीक हैं और मुंबई लौट आए हैं।

    इन घटनाओं के बाद परिवार ने फिलहाल शादी की सभी तैयारियां रोक दीं। स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी से जुड़े पोस्ट भी हटा दिए।

    जेमिमा का भावनात्मक कदम

    जेमिमा रॉड्रिग्स ब्रिस्बेन हीट के लिए WBBL खेल रही थीं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह स्मृति की शादी में शामिल होने के लिए भारत लौटी थीं, लेकिन शादी टलने के बाद भी उन्होंने लीग में वापसी न कर भारत में ही रहने का निर्णय लिया।

    ब्रिस्बेन हीट ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया—
    “जेमिमा शादी में शामिल होने भारत गई थीं, लेकिन अब वह स्मृति मंधाना और उनके परिवार के साथ रहने के लिए WBBL में वापस नहीं लौटेंगी।"

    क्लब के सीईओ टेरी स्वेंसन ने उनके फैसले को भावनात्मक बताते हुए पूर्ण समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि वे स्मृति और जेमिमा, दोनों की भलाई की कामना करते हैं।

    दोस्ती जो मैदान से बाहर भी मजबूत

    स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्स की दोस्ती भारतीय महिला क्रिकेट में खास मानी जाती है। दोनों एक-दूसरे को बेहद करीब मानती हैं, और इसी रिश्ते के चलते जेमिमा का WBBL छोड़ना सिर्फ खेल नहीं, मानवीय रिश्ते को प्राथमिकता देने का प्रतीक है।

    WBBL में जेमिमा की कमी महसूस होगी

    जेमिमा बेहतरीन फॉर्म में हैं और हाल ही में महिला विश्व कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। उनकी बल्लेबाजी और फील्डिंग ब्रिस्बेन हीट की रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऐसे में टूर्नामेंट के निर्णायक मोड़ पर उनके न होने से टीम संयोजन प्रभावित होगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories