• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 23, 2024

    नीरज का लुसाने डायमंड लीग में 89.49 मीटर का थ्रो

    भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को स्विट्जरलैंड में लुसाने डायमंड लीग 2024 में सीजन का बेस्ट थ्रो फेंका है, उन्होंने अपनी अंतिम प्रयास में 89.49 मीटर का थ्रो किया हालांकि, वे 90 मीटर के ऊपर का थ्रो नहीं कर सके। लुसाने डायमंड लीग में अपने सीजन बेस्ट थ्रो से नीरज दूसरे नंबर पर रहे है नीरज ने डायमंड लीग मीटिंग सीरीज टेबल में टॉप छह में रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। नीरज ने इस थ्रो के साथ खुद के पेरिस ओलिंपिक में फेंके 89.45 मीटर के थ्रो को भी पीछे छोड़ा है। नीरज ने ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। पहले चार थ्रो में नीरज 85 मीटर तक भी नहीं पहुंच सके थे, उनका पहला थ्रो 82.10 मीटर, दूसरा 83.21 मीटर, तीसरा 83.31 मीटर, चौथा 82.34 मीटर का रहा था। अपने पांचवे थ्रो में नीरज ने 85.58 मीटर भाला फेंका। अपने आखिरी थ्रो में नीरज 89.49 मीटर पर पहुंचे है।

    भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था, 26 साल के नीरज ने दूसरे प्रयास में सीजन बेस्ट 89.45 स्कोर किया था। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया था, उन्होंने 92.97 मीटर भाला फेंककर ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया था। अरशद ने 6 में से 2 थ्रो 90 से ज्यादा फेंके थे, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स को 88.54 मीटर का ब्रॉन्ज मिला था

    Tags :
    Share :

    Top Stories