• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 10, 2025

    रणजी ट्रॉफी: शार्दुल ठाकुर की अगुआई में मुंबई, सरफराज और रहाणे पहले मैच में शामिल

    भारत के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम में सरफराज खान और अजिंक्य रहाणे को भी 16 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह मिली है। शार्दुल को रहाणे की जगह कप्तानी सौंपी गई है, क्योंकि रहाणे ने नए सीजन से पहले कप्तानी छोड़ दी थी।

    मुंबई की टीम अपना पहला मुकाबला 15 से 18 अक्तूबर तक श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलेगी। 42 बार रणजी ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई टीम इस सीजन एलीट ग्रुप डी में हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हैदराबाद, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी के साथ शामिल है।

    टीम में ऑलराउंडर शिवम दुबे और पिछले घरेलू सीजन में चोट के कारण बाहर रहे मुशीर खान को भी जगह मिली है। हालांकि, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव इस सीजन टीम का हिस्सा नहीं हैं।

    मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम:
    शार्दुल ठाकुर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), सिद्धेश लाड, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, शिवम दुबे, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, तुषार देशपांडे, सिलवेस्टर डि सूजा, इरफान उमैर, मुशीर खान, अखिल हेरवाडकर, रोयस्टन डियास

    Tags :
    Share :

    Top Stories