• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 05, 2025

    हार्दिक पंड्या और माहिका की रोमांटिक तस्वीरें वायरल, समंदर किनारे दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

    भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को एक बार फिर प्यार हो गया है। मशहूर मॉडल माहिका शर्मा के साथ उनके रिलेशनशिप के खूब चर्चे हैं और अब तो दोनों साथ तस्वीर साझा करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। हार्दिक ने हाल ही में 32वां जन्मदिन मालदीव में माहिका के साथ ही मनाया था। अब एक बार फिर उन्होंने माहिका के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों एक साथ ही रह रहे हैं।

    हार्दिक ने पोस्ट में कई तस्वीरें साझा कीं और ऐसा कहा जा रहा है कि यह उनके निजी जीवन की कुछ सबसे पसंदीदा पल हैं। इसमें उन्होंने बेटे अगस्त्य और अपने पेट की तस्वीरें साझा कीं। वहीं, माहिका के साथ उन्होंने समंदर में नहाते हुए तस्वीर साझा की। फिर दोनों का एक फनी अंदाज भी दिखा। तस्वीरों में कपल को समंदर में रोमांटिक अंदाज में, और क्रायोथेरेपी रूम में मजाकिया मूड में देखा गया। 11:11 के स्पेशल टाइम पर ली गई बीच की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, मानो दोनों अपनी नई शुरुआत के लिए ब्रह्मांड से आशीर्वाद मांग रहे हों।

    दोनों साथ में जिम करते और जूस पीते भी नजर आए। वहीं, दोनों कार धोते भी नजर आए और इस दौरान माहिका ने हार्दिक के गालों पर किस भी किया। इसके अलावा हार्दिक ने गोलगप्पे खाते हुए और महिला विश्व कप का मैच देखते हुए भी तस्वीर साझा की है। हार्दिक फिलहाल रिहैब में हैं। उन्हें एशिया कप के दौरान चोट लगी थी और इसी वजह से वह मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा भी नहीं हैं।


    इससे पहले हार्दिक ने अपने 32वें जन्मदिन को कुछ खास अंदाज में मनाया था। उनके जश्न की वजह सिर्फ उम्र नहीं, बल्कि प्यार भी था। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में हार्दिक माहिका के साथ नजर आए। दोनों के बीच की मस्ती, हंसी और अपनापन ने फैंस को यह कहने पर मजबूर कर दिया- इट्स ऑफिशियल नाउ! हार्दिक ने तस्वीरों के साथ लिखा 'ब्लेस्ड', जबकि माहिका ने दिल वाला इमोजी बनाकर प्यार का इजहार किया। हार्दिक ने माहिका के साथ जन्मदिन मालदीव के एक प्राइवेट बीच रिसॉर्ट में मनाया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories