• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 29, 2025

    एमसीजी को एक डिमेरिट पॉइंट, पिच क्वालिटी पर ICC की सख्त टिप्पणी

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट की पिच को ‘असंतोषजनक’ करार दिया है। इसके साथ ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है। यह निर्णय मैच रेफरी जेफ क्रो की आकलन रिपोर्ट के आधार पर लिया गया।

    गेंदबाजों के पक्ष में जरूरत से ज्यादा मदद

    आईसीसी के मुताबिक, पिच गेंदबाजों के लिए अत्यधिक अनुकूल थी। टेस्ट मैच के पहले ही दिन 20 विकेट गिर गए थे, जबकि दूसरे दिन 16 विकेट टूटे। कुल मिलाकर महज दो दिन में मैच समाप्त हो गया, जिसमें इंग्लैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज की।

    आईसीसी का बयान

    आईसीसी ने कहा, “मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट की पिच को पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत असंतोषजनक पाया गया है, इसलिए वेन्यू को एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है।”
    नियमों के अनुसार, यदि किसी मैदान को छह डिमेरिट पॉइंट मिलते हैं, तो उस पर 12 महीने का अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

    पिच पर हुई कड़ी आलोचना

    पिच को लेकर तीखी प्रतिक्रिया भी देखने को मिली। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि यह पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं थी, जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे ‘व्यावसायिक रूप से नुकसानदायक’ बताया। मैच में कुल 36 विकेट गिरे और कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका।

    सीरीज का हाल

    हालांकि इंग्लैंड ने यह मुकाबला जीतकर 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहले ही शुरुआती तीन टेस्ट जीतकर एशेज सीरीज अपने नाम कर चुका है। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट अब चार जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories