• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 29, 2025

    WhatsApp के विकल्प के तौर पर Arattai की तैयारी तेज, यूजर्स को मिलेंगे नए टूल्स

    भारतीय मैसेजिंग ऐप Arattai ने अपने प्लेटफॉर्म पर नया Polls फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के जरिए अब यूजर्स ग्रुप चैट के अंदर ही पोल बना सकेंगे। यूजर सवाल लिखकर विकल्प जोड़ सकता है और ग्रुप के अन्य सदस्य एक टैप में वोट कर सकते हैं। इसका मकसद लंबी चैट्स को कम करना और फैसलों को तेज व आसान बनाना है।

    ग्रुप चैट में फैसले होंगे आसान

    Polls फीचर खासतौर पर उन ग्रुप्स के लिए उपयोगी है, जहां मीटिंग टाइम, ट्रिप प्लानिंग या किसी एक विकल्प को चुनने को लेकर लंबी चर्चा होती है। अब सभी सदस्य सीधे वोट कर सकते हैं और रिजल्ट तुरंत सभी को दिखेगा, जिससे कन्फ्यूजन कम होगा और बातचीत ज्यादा व्यवस्थित बनेगी।

    जनवरी में आएंगे बड़े अपडेट्स

    Arattai की टीम के अनुसार, Polls फीचर सिर्फ शुरुआत है। श्रीधर वेम्बू ने संकेत दिया है कि जनवरी में ऐप के लिए कई बड़े अपडेट्स लाए जाएंगे। हालांकि अभी इन फीचर्स की डिटेल साझा नहीं की गई है। कंपनी का फोकस फिलहाल प्रमोशन से ज्यादा ऐप को स्मूथ और भरोसेमंद बनाने पर है।

    भारतीय विकल्प के रूप में मजबूत होता Arattai

    Arattai को वैश्विक मैसेजिंग ऐप्स के भारतीय विकल्प के तौर पर पेश किया गया था। समय के साथ इसमें मैसेजिंग, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल जैसे जरूरी फीचर्स जोड़े गए हैं। लगातार अपडेट्स यह दिखाते हैं कि Arattai धीरे-धीरे खुद को एक मजबूत और भरोसेमंद मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

    WhatsApp भी नए फीचर की तैयारी में

    इसी बीच WhatsApp भी अपने Channels फीचर में नए अपडेट की तैयारी कर रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp एक Channel Quiz फीचर टेस्ट कर रहा है, जिससे चैनल एडमिन्स क्विज स्टाइल पोस्ट शेयर कर सकेंगे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories