• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 04, 2025

    VPN इस्तेमाल करने वालों को गूगल का अलर्ट: ब्राउज़िंग की आदत बन सकती है भारी, बढ़ सकता है साइबर जोखिम

    दुनिया भर में सुरक्षित ब्राउजिंग या प्रतिबंधित वेबसाइटों तक पहुंचने के लिए लोग VPN ऐप्स और वेबसाइटों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब गूगल ने ऐसे ऐप्स को लेकर कड़ा अलर्ट जारी किया है। कंपनी का कहना है कि इंटरनेट पर तेजी से बढ़ रहे फर्जी VPN ऐप्स यूजर्स की निजी और वित्तीय जानकारी चुरा रहे हैं।

    गूगल ने बताया—VPN ऐप्स में क्या है खतरा?

    गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, कई हैकर ग्रुप भरोसेमंद VPN ब्रांड्स की नकल करके फर्जी VPN ऐप्स बनाते हैं।
    ये ऐप्स—

    • आकर्षक विज्ञापनों
    • आपत्तिजनक कंटेंट
    • सोशल इंजीनियरिंग
      का इस्तेमाल करके यूजर्स को फंसाते हैं।

    ऐसे VPN इंस्टॉल होते ही फोन में खतरनाक मैलवेयर डाल सकते हैं, जैसे—

    • इंफो-स्टीलर
    • बैंकिंग ट्रोजन
    • रिमोट एक्सेस ट्रोजन

    ये मैलवेयर चोरी कर लेते हैं:

    • ब्राउजिंग हिस्ट्री
    • चैट
    • बैंक/UPI डिटेल
    • क्रिप्टो वॉलेट डेटा

    Google Play Protect करेगा खतरनाक VPN ऐप्स को ब्लॉक

    गूगल ने सलाह दी है कि Android फोन में Play Protect कभी ऑफ न करें।
    यह फीचर—

    • मशीन लर्निंग से जोखिम भरे ऐप्स पहचानता है
    • ब्राउजर, मैसेजिंग, फाइल मैनेजर से इंस्टॉल होने वाले ऐप्स को भी स्कैन करता है
    • संदिग्ध ऐप मिलने पर तुरंत ब्लॉक कर देता है

    गूगल का कहना है—Play Store ऐप को हमेशा अपडेट रखें, ताकि सुरक्षा सिस्टम मजबूत बना रहे।

    गूगल ने बताए VPN इस्तेमाल करने के सुरक्षित तरीके

    VPN ऐप डाउनलोड करते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें:

    • केवल Google Play Store या Apple App Store से ही VPN इंस्टॉल करें
    • VPN पर विश्वसनीयता बैज देखें
    • फ्री VPN के लालच में न पड़ें
    • ऐसे VPN ऐप्स से बचें जो Contact, Messages या Files तक पहुँच मांगते हैं
    • अनजान डेवलपर या चीनी कंपनियों के फ्री VPN ऐप्स बिल्कुल न इंस्टॉल करें
    • फोन का सिस्टम सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखें

    Tags :
    Share :

    Top Stories