• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 14, 2025

    दिल्ली के युवक ने 2,000 रुपये में बनाया एयर प्यूरीफायर, सोशल मीडिया पर तरीका शेयर किया

    दिल्ली की हवा एक बार फिर दम घोंटने वाली हो गई है। कई इलाकों में AQI 450 के पार पहुंच चुका है, जिस वजह से लोग महंगे एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) खरीदने पर मजबूर हैं। इसी बीच राजधानी के एक युवक ने ऐसा कमाल कर दिया है कि सोशल मीडिया पर लोग उसकी तारीफ करते नीहीं थक रहे। इस शख्स ने 5,000-7,000 रुपये में मिलने वाला एयर प्यूरीफायर महज 2,000 रुपये में तैयार कर लिया, और दावा किया कि यह उसकी महंगी फिलिप्स मशीन से भी बेहतर काम करता है।

    Reddit यूजर शुक्रांत25 ने अपने इस देसी इनोवेशन की तस्वीरें और पूरी कहानी पोस्ट की, जिसके बाद यह इंटरनेट पर धूम मचा गई। उन्होंने बताया कि यह मशीन 12×12 फीट के कमरे में सिर्फ 15 मिनट में 350–400 AQI वाली हवा को सीधे 50 पर ले आई। पहले लोगों ने इसे मजाक समझा, लेकिन फोटो और डिटेल देखने के बाद सब दंग रह गए।

    कैसे बनाया सिर्फ 2000 रुपये में एयर प्यूरीफायर
    यूजर ने बताया कि उसने एक 150mm का एग्जॉस्ट फैन, HEPA फिल्टर, कार्डबोर्ड, ग्लू गन, तार, स्विच और रेगुलेटर की मदद से यह प्यूरीफायर तैयार किया। एग्जॉस्ट फैन के लिए उसने 750 रुपये चुकाए, HEPA फिल्टर के लिए 1000 रुपये और बाकी सामान लगभग 250 रुपये में मिल गए। देखने में यह किसी स्कूल प्रोजेक्ट जैसा लगता है, लेकिन काम किसी ब्रांडेड एयर प्यूरीफायर जैसा करता है।

    यूजर के मुताबिक, पंखा हवा को HEPA फिल्टर के अंदर खींचता है और बाहर साफ हवा छोड़ता है। वह बताता है कि महंगे प्यूरीफायर भी यही तकनीक अपनाते हैं, बस उनमें दिखावा ज्यादा होता है और दाम भी।

    Reddit पर छाया देसी इनोवेशन
    पोस्ट वायरल होते ही Reddit पर सैकड़ों कमेंट्स आने लगे। एक यूजर ने लिखा, “भाई, इस पर पूरा ट्यूटोरियल बना दो, हम भी यह जुगाड़ अपनाएंगे।” दूसरे ने कहा, “एयर प्यूरीफायर कोई रॉकेट साइंस नहीं है। तुमने कर दिखाया, बाकी बस बातें करते हैं।”

    कुछ लोगों ने मजाक-मजाक में इसे “भारत का एलन मस्क” भी बता दिया, तो कई ने सलाह दी कि उसे अपना YouTube चैनल शुरू करना चाहिए। लोगों का कहना है कि यह इनोवेशन साबित करता है कि जरूरत हो तो जुगाड़ से भी कई चीजों का हल निकाला जा सकता है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories