• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 05, 2025

    विंदु दारा सिंह ने कहा- राजस्थान की माटी में बसता है अपनापन, परिवारों को एकजुट देख हुआ मन खुश

    बॉलीवुड एक्टर विंदू दारा सिंह मंगलवार को एक निजी शादी समारोह में शामिल होने जयपुर पहुंचे। उन्होंने मानसरोवर स्थित चौधरी परिवार के बेटों के संगीत समारोह में शिरकत की। इस दौरान विंदू ने अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार के टाइटल ट्रैक पर जबरदस्त डांस किया और राजस्थानी लोक गीतों पर भी जमकर थिरके।

    विंदू ने मंच से हनुमान के डायलॉग सुनाकर भी दर्शकों का दिल जीत लिया। उनका कहना था कि “राजस्थान की बात ही निराली है, यहां आज भी परिवार एक साथ रहते हैं और परंपराओं को निभाते हैं।”

    बोले- मुंबई में ऐसा नज़ारा बहुत कम देखने को मिलता है

    संगीत सेरेमनी के दौरान विंदू दारा सिंह ने कहा, “हम मुंबई वाले हैं, परिवारों को ऐसे एक साथ हंसते-खेलते बहुत कम देख पाते हैं। जयपुर में चौधरी परिवार को देखकर गर्व महसूस हुआ। यहां सभी एक साथ जुटे हैं और एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं।”

    उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “मंगलवार को संगीत सेरेमनी है और सब लोग पानी और जूस के साथ इसका आनंद ले रहे हैं। अब शादी में भी ऐसा ही मज़ा आएगा।”

    संयुक्त परिवार की शक्ति पर दी सीख

    विंदू ने कहा, “संयुक्त परिवार की असली शक्ति यहीं दिखाई दी है। जैसे परिवार के बड़े सीतारामजी और राजेशजी ने परिवार को एकजुट रखा है, वैसे ही नई पीढ़ी को भी इस एकता को बनाए रखना चाहिए।”
    उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपने सपनों को पूरा करें, लेकिन अंत में घर लौटना न भूलें — “भारत का कल्चर यही है।”

    बताया- असली नाम वीरेंद्र रंधावा

    मजाकिया अंदाज में विंदू ने बताया कि उनका असली नाम वीरेंद्र रंधावा है। उन्होंने कहा, “जब कोई कॉल आता है और सामने से आवाज आती है ‘क्या आप वीरेंद्र रंधावा बोल रहे हैं’, तो मैं समझ जाता हूं कि कॉल लोन या इंश्योरेंस कंपनी का है।”

    दारा सिंह के बेटे और बिग बॉस 3 के विजेता

    विंदू दारा सिंह प्रसिद्ध पहलवान और अभिनेता दारा सिंह के पुत्र हैं। उन्होंने 1994 में फिल्म करण से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद घर की आजादी, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, हाउसफुल और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में काम किया।
    टीवी पर भी वे लोकप्रिय रहे और बिग बॉस सीजन 3 के विजेता बने। विंदू फिल्मों के साथ-साथ समाजसेवा में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories