• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 29, 2025

    टाइगर के सामने अटक गई टूरिस्ट गाड़ी, 30 मिनट तक दहाड़ के बीच फंसे रहे पर्यटक; VIDEO वायरल

    जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक रोमांचक सफारी के दौरान रविवार को बड़ा हादसा टल गया। टूरिस्ट्स से भरा एक कैंटर सफारी ट्रैक पर फंस गया और इसी बीच सामने एक बाघ आ गया। करीब 30 मिनट तक बाघ कैंटर के सामने पत्थर पर बैठा रहा, जिससे 7 बच्चों समेत करीब 25 सैलानियों की सांसें थम गईं।

    सूचना मिलने के आधे घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पर्यटकों को दूसरी गाड़ी में सुरक्षित रेस्क्यू किया। टूरिस्ट्स का आरोप है कि रेस्क्यू के दौरान उन्हें करीब 20 मीटर तक टाइगर की टेरिटरी में पैदल चलाया गया, जो बेहद खतरनाक था।

    टूरिस्ट उज्ज्वल शर्मा ने बताया कि मदद के लिए बार-बार कॉल करने के बावजूद कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। उन्होंने कहा कि रेंजर और अफसरों ने उनसे घटना का वीडियो भी डिलीट करवाया, जिसे बाद में उन्होंने रिकवर कराया।

    वहीं एसीएफ देवेंद्र राठौड़ ने बताया कि बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भरने से सफारी ट्रैक दलदल में बदल गया है। इसी कारण गाड़ी फंस गई थी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories