• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 25, 2024

    धौलपुर के लगभग 50 गांवों में बाढ़ का संकट

    करौली के डांग क्षेत्र से पानी की आवक अधिक होने की वजह से सिंचाई विभाग ने रविवार सुबह पार्वती बांध के 10 गेट खोलकर लगभग 17060 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में रिलीज किया है, जल संसाधन विभाग के एईएन दिनेश परमार ने बताया है कि करौली के डांग क्षेत्र में हुई बारिश का पानी पार्वती डैम में पहुंच रहा है और पार्वती बांध की भराव क्षमता लगभग 223.41 मीटर है मौजूदा वक्त में जल स्तर लगभग 223.40 मीटर तक पहुंच गया है

    कैचमेंट एरिया में पानी की आवक

    उन्होंने बताया है कि बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की जोरदार आवक हो रही है शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई थी बारिश की वजह से पानी में भारी इजाफा हो रहा है रविवार सुबह बांध के 10 गेट 3 फ़ीट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है उन्होंने बताया है कि बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की जोरदार आवक हो रही है जरूरत पड़ने पर और अधिक गेट खोले जा सकते हैं

    गेज मेंटेन करना जरूरी

    एईएन दिनेश परमार ने बताया हैं कि पार्वती बांध की भराव क्षमता लगभग 223.41 मीटर से महज 01 सेंटीमीटर खाली है, गेज को मेंटेन करने के लिए पानी रिलीज किया जा रहा है करीब 10 सेंटीमीटर बांध से पानी की निकासी की जाएगी सिंचाई विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है और गेज पर पैनी नजर रखी जा रही है

    Tags :
    Share :

    Top Stories