• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 24, 2024

    थलसेना और वायुसेना ने चलाया हेलीबोर्न ऑपरेशन

    भारतीय थल और वायुसेना के जवान लड़ाकू हेलिकाप्टर से जमीन पर उतरते हैं और दुश्मन को खत्म कर हेलीकाप्टर से ही लौट जाते हैं। यह ऑपरेशन फलोदी एयरबेस पर चलाया गया है यहां सैनिकों ने एक आक्रामक हेलीबोर्न ऑपरेशन चलाया हैं सेना के जवान हथियारों के साथ ग्राउंड फोर्स कमांडर के नियंत्रण में हेलिकॉप्टर से मैदान में उतरते हैं, ये ऐसा ऑपरेशन है जो लड़ाकू हेलिकाप्टर के साथ किया जाता है। थल सेना और वायुसेना ने युद्ध कौशल को साझा करते हुए फलोदी एयरबेस पर हेलीबोर्न ऑपरेशन का युद्धाभ्यास किया, इस युद्धाभ्यास के दौरान दोनों सेनाओं ने मिलकर दोनों सेनाओं की सम्मिलित तकनीकों का अभ्यास किया। इस अभ्यास से आपसी एकीकरण और ऑपरेशनल तालमेल में सहायता मिली, 22 अगस्त से चल रही यह एक्सरसाइज शनिवार को समाप्त हो गई। इस कड़ी में भारतीय थल सेना और वायु सेना ने मिलकर एक जॉइंट एक्सरसाइज का आयोजन फलोदी एयरबेस पर किया है। इस जॉइंट एक्सरसाइज में हेलीबोर्न ऑपरेशन की एक्सरसाइज की गई, इस दौरान दोनों सेनाओं के विशेष बल द्वारा आपसी तालमेल, संचालन और प्रोफेशनल स्किल को एक-दूसरे से साझा किया गया। सैन्याभ्यास में एंटी टेररिज्म, ट्रैसिंग, अटैक और अन्य विशेष अभियानों को भी शामिल किया गया है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories