• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 14, 2024

    शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ली नई शपथ

    राजस्थान में अब शिक्षा विभाग और पंचायतीराज विभाग पॉलिथीन का नहीं करेंगे उपयोग, इसके लिए मंत्री मदन दिलावर ने अधिकारियों को दिलवाई शपथ। और कहा कि स्वच्छता हमारे लिए सर्वोपरि है। परंतु कार्यालयों में इस पर फोकस नहीं हो रहा है,हमें इस पर विशेष ध्यान देना होगा। आगामी 6 माह हमारा फोकस स्वच्छता पर ही रहेगा, शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग इस पर मिलकर काम करेंगे। मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर शिक्षा संकुल में आयोजित समीक्षा बैठक में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्रालय के अधिकारियों से यह बात कही। मंत्री दिलावर ने कहा कि 2 अक्टूबर से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें शिक्षा एवं पंचायती राज मिलकर काम करेंगे। स्कूलों मे अभिभावकों की बैठक आयोजित कर प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories