• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 22, 2024

    सैनिक सम्मान के बिना ही गांव पहुंचा एयरफोर्स जवान का पार्थिव शरीर

    एयरफोर्स में टेक्नीशियन पद पर तैनात राजस्थान के नीमकाथाना जिला निवासी बलवीर सिंह राजपूत का सड़क हादसे में निधन हो गया, उनकी पोस्टिंग बेलगांव में थी 4 अगस्त को सेना की बाइक से हथियार जमा करने के लिए बलवीर सिंह राजपूत कारागृह जा रहे थे इसी दौरान सेना के ट्रक से उनकी टक्कर हो गई, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए इसके बाद उन्हें बेलगाम के सेना अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन 13 दिन बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई

    सैनिक सम्मान के बिना गांव पहुंचा पार्थिव शरीर

    सैनिक सम्मान के बिना उनका पार्थिव शरीर गणेश्वर के सेडूडा गांव लाया गया, यह देखकर परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी नाराज हो गए जिसके बाद उन्होंने सदर थाने का घेराव करते हुए रोड जाम कर दिया विरोध कर रहे ग्रामीणों की मांग है कि जवान का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाए, साथ ही मृतक जवान को शहीद का दर्जा दिया जाए ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहेगा

    Tags :
    Share :

    Top Stories