• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 20, 2024

    राजस्थान में रेजिडेंट डॉक्टरों ने अस्पताल में किया नाटक

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में राजस्थान में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी है, भीलवाड़ा में रेजिडेंट डॉक्टरों ने OPD में नुक्कड़ नाटक किया, कोटा में हड़ताल के चलते 50 से ज्यादा ऑपरेशन टाल दिए गए, बाड़मेर में रेजिडेंट डॉक्टरों ने हवन किया। रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के चलते ओपीडी आधी ही रह गई है मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

    कोटा में रेजिडेंट डॉक्टर कार्य बहिष्कार पर है यहां मेडिकल कॉलेज से संबंधित सभी सरकारी हॉस्पिटल में लगभग 50 से ज्यादा रूटीन ऑपरेशन टालने पड़ रहे हैं कोटा के एमबीएस, जेके लोन, न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, एसएसबी रामपुरा जिला हॉस्पिटल में ओपीडी घटकर लगभग 50 फीसदी ही रह गई है। 750 बेड के एमबीएस हॉस्पिटल की ओपीडी में सामान्य दिनों में लगभग 3000 तक मरीज आते हैं लेकिन हड़ताल के चलते यह 800 से 1000 के बीच ही रह गई है। 492 बेड के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की ओपीडी सामान्य दिनों में लगभग 4000 तक रहती थी वहां अब ओपीडी 1000 से 1200 के बीच ही ही रह गई है। बाड़मेर हॉस्पिटल में 7वें दिन भी डॉक्टर्स का धरना-प्रदर्शन जारी है, जिले में 27 रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर है लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन ने उनकी जगह मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को लगाया है,जिससे हॉस्पिटल ओपीडी में कोई फर्क नहीं पड़ा है रोजाना 3000 के आसपास ओपीडी हो रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories