• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 12, 2024

    राजस्थान में आफत बनी बारिश, एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत

    राजस्थान के अलग-अलग जिलों में मूसलाधार बारिश होने के कारण नदियां उफान पर हैं, लगातार हो रही बारिश के कारण अब तक लगभग 15 लोगों की जान चली गई है तालाब हैं लबालब और बांधों में पानी की भारी आवक हो रही है, पिछले 36 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण करौली में लोग घरों में बंद होने को मजबूर हो गए हैं चारों और पानी भरा हुआ है इसके कारण करौली समेत कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है मदद के लिए वहां प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया हुआ है हालात बेकाबू होते देख जयपुर, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर जिलों में सोमवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान और करौली, सवाई माधोपुर और दौसा समेत आसपास के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है

    Tags :
    Share :

    Top Stories