• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 20, 2024

    राजस्थान के बाड़मेर में बढ़ा गतिरोध

    राजस्थान के बाड़मेर जिले के देवका गांव में सोमवार शाम एक युवक का शव मिलने के बाद गतिरोध बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, मंगलवार सुबह मृतक के परिजन और समाज के लोग हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए, उपखंड अधिकारी समुद्र सिंह भाटी और डिप्टी रमेश कुमार शर्मा सहित पुलिस एवं प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से समझाइए की कोशिश लेकिन बात नहीं बनी परिजनों की मांग है कि जब तक पुलिस मामले का खुलासा नहीं करती तब तक शव को उठाया नहीं जाएगा और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा युवक नरेंद्र सिंह इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला है 16 अगस्त को सुबह घर से खाना खाकर वो दुकान जाने के लिए निकला था लेकिन वह दुकान नहीं पहुंचा इसके बाद परिजनों द्वारा युवक की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला तो बाड़मेर के कोतवाली पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई मगर पुलिस ने जांच नहीं की जिसके चलते सोमवार शाम सूचना मिली कि नरेंद्र सिंह का शिव इलाके में देवका गांव के पास शव मिला है पुलिस की सूचना पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो शव बबुल की झाड़ियां में टंगा हुआ था घटनास्थल पर अज्ञात वाहन के टायरों के निशान भी मिले हैं और शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान भी हैं ऐसे में परिजनों ने हत्या कर शव को सुनसान जगह पर लटकाने का आरोप जताया है

    मृतक नरेंद्र सिंह के जीजा का कहना है कि 13 अगस्त को अज्ञात नंबर से मृतक नरेंद्र सिंह को फोन आया था जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी, इसके बाद नरेंद्र सिंह तीन दिन घर से बाहर नहीं निकला मगर चौथे दिन जब वो बाहर गया तो वापस नहीं लौटा उसके गायब होने के बाद एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज मिला कि 50 हजार की फिरौती दो और नरेंद्र को छुड़ाकर ले जाओ परिजनों का कहना है कि अज्ञात नंबर से मिली धमकी को लेकर कोतवाली पुलिस को अवगत करवा दिया गया था लेकिन पुलिस ने कोई जांच नहीं की जिसके चलते उसकी हत्या हो गई, हत्या की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन भी धरना स्थल पर पहुंचे और जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने की मांग की

    Tags :
    Share :

    Top Stories