• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 28, 2024

    ऑयल मिल बिजनेस में घाटा हुआ तो सॉफ्टवेयर इंजिनियर बना किडनैपर

    जयपुर से किडनैप हुए युवक को पुलिस ने एक सप्ताह बाद लगभग 528 किलोमीटर दूर सोलन (हिमाचल प्रदेश) से छुड़वाया है, पुलिस ने एक महिला समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। किडनैप करने वाली इस गैंग का मास्टरमाइंड सॉफ्टवेयर इंजीनियर है,उसने ऑयल मिल के बिजनेस में हुए नुकसान की भरपाई के लिए किडनैप का प्लान बनाया था। बदमाशों ने युवक के अच्छे कपड़े देखकर उसे किसी रईस का बेटा समझकर किडनैप किया था, युवक ऑटो रिक्शा ड्राइवर का बेटा है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मंगलवार को मामले का खुलासा किया है

    नाहरगढ़ से किया था किडनैप

    जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया है की 18 अगस्त को प्रताप नगर निवासी अनुज मीणा (21) और सोनी सिंह चौहान (22) नाहरगढ़ पहाड़ पर घूमने गए थे। रात करीब 7 बजे अनुज के पिता शिव लहरी मीणा ने बेटे को मोबाइल फोन पर कॉल कर घर लौटने के लिए कहा लेकिन अनुज ने करीब 8:30 बजे तक घर लौटने की बात कही, इसके बाद अनुज और सोनी का मोबाइल बंद हो गया। नाहरगढ़ पहाड़ी पर रात करीब 7:15 बजे कार सवार चार बदमाशों ने अनुज के कपड़े देखकर उसे पैसे वाले का बेटा समझ कर बदमाशों ने अनुज और सोनी से मारपीट की व इसके बाद नशीली दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया। अनुज के मुंह पर पट्टी लगा दी और फिर कार में डालकर हिमाचल प्रदेश ले गए। बेहोश सोनी को मौके पर ही छोड़ गए, जब सोनी को होश आया तो उसने फोन कर परिवार और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस नाहरगढ़ पहुंची, रात करीब 11:30 बजे तक नाहरगढ़ की पहाड़ियों में अनुज की तलाश शुरू की गई लेकिन नहीं मिला।

    ऑयल मिल में हो गया था नुकसान, किडनैपिंग का प्लान बनाया

    किडनैपिंग का मास्टरमाइंड वीरेंद्र सिंह (40) पुत्र बन्नी सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर व डीग जिले के कोतवाली थाना इलाके के वैदाशी ऑयल मिल अऊ गेट का रहने वाला है। वह अभी हिमाचल के सोलन जिले में त्रिकुट भवन आदर्श विहार सपुरन में किराए के मकान में रहता है, उसने यूपी में ऑयल मिल का काम शुरू किया था, जिसमें उसे भारी नुकसान हुआ था इसकी भरपाई के लिए उसने किडनैपिंग का प्लान बनाया था। इसके अलावा विनोद (26) पुत्र भगवान सिंह और अमित कुमार (24) पुत्र पूरण सिंह डीग के कोतवाली पुलिस थाना इलाके के अऊ गेट के रहने वाले हैं। जितेंद्र भंडारी (21) पुत्र रामजीत अलवर जिले के कठूमर थाना इलाके के गांव गारू का निवासी है। जमुना सरकार (36) पुत्री मोतीलाल सरकार हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में त्रिकुट भवन आदर्श विहार सपुरन में किराए पर रहती है,जिस मकान में अनुज को बंधक बना रखा था, उस मकान में वीरेंद्र और जमुना रहते हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories