• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 26, 2024

    मंदिर के बाहर घायल गोवंश मिलने से क्षेत्र में तनाव

    राजस्थान के भीलवाड़ा में कोतवाली इलाके के बड़ला चौराहा भवानी नगर में मंदिर के बाहर घायल गोवंश मिलने से इलाके में तनाव फैल गया, व भीड़ दूसरे समुदाय के लोगों की बस्तियों की ओर बढ़ने लगी तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। वही भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पत्थर फेंक दिए, लाठीचार्ज में एक मासूम समेत लगभग 6-7 लोग और दो पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं।

     धार्मिक स्थल के गेट के पास एक घायल गोवंश मिला था, जिसकी पूछ कटी हुई थी और उससे खून बह रहा था। मंदिर पहुंचे लोगों ने विरोध जताया और चौराहे पर धरना शुरू कर दिया, वीएचपी समेत अन्य हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर सांसद दामोदर अग्रवाल भी पहुंच गए शाम चार बजे सांसद मामले को लेकर कलेक्टर से मुलाकात करने के लिए निकल गए।

    सांसद के जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 बजे तक का अल्टीमेटम दिया, 5 बजने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदर्शनकारी भवानी नगर चौकी और मंगल पांडे सर्किल की ओर बढ़ने लगे। पास में ही दूसरे समुदाय की बस्तियां होने के कारण पुलिस ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो भीड़ ने भी पथराव कर दिया। पथराव में एक बिल्डिंग और पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। मामला बढ़ता देख एडिशनल एसपी, डीएसपी सीटी समेत तीन पुलिस थानों की फोर्स के साथ पुलिस लाइन से जाब्ता मौके पर पहुंचा। बड़ला चौराहे पर मौजूद प्रदर्शनकारियों से एसपी राजन दुष्यंत ने समझाइश की व हरि सेवा धाम उदासीन आश्रम के महामंडलेवर हंसा राम ने कहा की पुलिस को सोमवार दोपहर 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है। अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो भीलवाड़ा के बाजार अनिश्चितकालीन बंद कराने का निर्णय किया जाएगा। पुलिस घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories