• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 23, 2024

    खाटूश्याम जी जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी

    राजस्थान के डीडवाना जिले में शुक्रवार भीषण सड़क हादसा हो गया, धार्मिक स्थलों की यात्रा पर निकली यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस सुबह 6 बजे मारोठ गांव में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई इस हादसे में बस के नीचे दबने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, लगभग 19 यात्री घायल हो गए इनमें से लगभग 6 यात्रियों की हालत गंभीर है, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है

    बस ने कई पटिया खाई

    यह हादसा इतना भीषण था कि बस कई बार पलटियां खा गई, हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई और सभी बेसुध हो गए हादसे की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार बिश्नोई, मारोठ तहसीलदार सज्जनराम व पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बस के नीचे दबे यात्रियों को बहार निकला गया वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को भी तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया

    क्रेन की मदद से निकाले शव

    बस के पलटने से बालाखेड़ा निवासी प्रेम देवी (35) व चित्तौड़गढ़ निवासी उमाशंकर कुमावत (35) बस के नीचे दब गए, जिससे मौके पर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने मौके पर क्रेन मंगाई जिसकी सहायता से बस के नीचे दबे यात्रियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार बिश्नोई ने बताया कि हादसा बस के पत्ते टूटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई जिससे यह हादसा हुआ है ये सभी यात्री खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे थे सभी यात्री चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं बस में आधे से अधिक लोग एक ही परिवार के थे

    Tags :
    Share :

    Top Stories