• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 22, 2024

    घर में नकली नोट छाप कर भेड़,बकरी खरीदते थे बाप-बेटे

    राजस्थान के जयपुर जिले के झोटवाड़ा इलाके में रंगीन प्रिंटर से 500-500 रुपये के नकली नोट छापे जा रहे थे, बगरू थाना पुलिस ने झोटवाड़ा ग्रामीणों से नकली नोटों से भेड़, बकरी और अन्य सामान खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने बाप-बटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 85 लाख 94 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं झोटवाड़ा स्थित नंदपुरी कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सिंह और उसका बेटा शिवम सिंह व जगन्नाथ पुरी निवासी प्रेमचंद सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपियों ने 14 अगस्त को विश्वकर्मा में माल पहुंचाने का बहाना कर ट्रक किराए पर लिया और रास्ते में ट्रक चालक को झांसा देकर ट्रक लेकर भाग गए और उसी दिन बेगस गांव जाकर लगभग 82 बकरियों की खरीदारी कर ली

    गांव वालों ने पुलिस को की थी शिकायत

    जल्दबाजी में गांव से निकलने लगे तो लोगों को शक हुआ जिसके बाद लोगों ने बगरू थाना पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी की तलाशी ली तो उनमें रंगीन प्रिंट निकाले हुए 9 लाख रुपए मिले इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

    Tags :
    Share :

    Top Stories