• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 28, 2024

    भिवाड़ी में ज्वेलर हत्या व लूट केस का आरोपी कोर्ट में पेश

    भिवाड़ी में ज्वेलर की गोली मारकर हत्या कर गहने लूटने के मामले में भिवाड़ी पुलिस ने सोमवार देर शाम आरोपी प्रीत उर्फ गोलू (19) को गिरफ्तार किया था, मंगलवार करीब 2:20 बजे पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया व इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

    चाचा ने दिया पुलिस को इनपुट

    भिवाड़ी पुलिस ने बादली के रहने वाले प्रीत उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया, घटना के बाद बदमाश प्रीत दिल्ली में छिपा हुआ था। सोमवार शाम करीब 7 बजे पुलिस उसे वहीं से पकड़ कर भिवाड़ी लाई थी, जानकारी के मुताबिक बदमाश को पकड़ने में उसके चाचा ने ही सहयोग किया था बताया जा रहा है कि चाचा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं फोटो सर्कुलेट होने के बाद भिवाड़ी पुलिस को बदमाश की सूचना दी थी वारदात के बाद से पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं, हरियाणा, दिल्ली में दबिश दी जा रही थी। पुलिस आरोपी की पहचान करा रही है वहीं पुलिस की दूसरी टीम अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए हरियाणा गई हुई हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories