• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 28, 2024

    भारत-पाक बॉर्डर पर पहुंचे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे

    राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने बुधवार को बीकानेर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीएसएफ की साँचू पोस्ट का निरीक्षण किया, इस दौरान राज्यपाल ने बीएसएफ के जवानों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की, राज्यपाल ने कहा कि बीएसएफ के जवान सीमा प्रहरी के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जवानों के राष्ट्र के प्रति प्रेम और देश की सीमाओं पर मुस्तैदी से तैनात रहने के हौसले को प्रणाम करता हूं

    आंतरिक सुरक्षा संबंधी राज्यपाल ने की बैठक

    राज्यपाल हरिभाऊ ने आंतरिक सुरक्षा संबंधी बैठक भी ली हैं, उन्होंने कहा हैं कि पुलिस, बीएसएफ, सेना और सीआईडी सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां पूर्ण सतर्कता से कार्य करें और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े प्रत्येक बिंदु पर नजर रखें उन्होंने सीमांत क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और सीमांत क्षेत्र में आसूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए हैं राज्यपाल ने कहा हैं कि सीमांत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सभी आधारभूत सुविधाएं मिलें, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी पूर्ण गंभीरता रखें

    राज्यपाल ने सांचू माता मंदिर के किए दर्शन

    उन्होंने कहा हैं कि यहां रहने वाले लोगों को केंद्र और राज्य प्रवर्तित योजनाओं का लाभ दिया जाए और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मतदान का अधिकार भी मिले, उन्होंने कहा हैं कि सीमांत क्षेत्र में रहने वाले लोगों के मन में देश के प्रति सम्मान के भाव जगाएं साथ ही नागरिकों में सेना के प्रति भी आदर भाव हो इससे पहले राज्यपाल ने सांचू चौकी में सांचू माता मंदिर के दर्शन भी किए हैं

    Tags :
    Share :

    Top Stories