• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 10, 2024

    जयपुर में नामी परिवार से RBI-CBI अफसर बनकर की ठगी की वारदात

    जयपुर में एक नामी परिवार के युवक के साथ ​डिजिटल हाउस अरेस्ट का मामला सामने आया है। जिसमें  साइबर ठगों ने युवक को 8 दिन तक डिजिटल हाउस में अरेस्ट रखकर 712 करोड़ रु. की  फंडिंग में फंसाने की धमकी दी। साइबर अपराध के ठगों ने खुद को बताया आरबीआई, सीबीआई, व  ईडी का अधिकारी और हैदराबाद पुलिस को  बताकर उनसे  ठग लिए 4.55 लाख रुपए | इतने लंबे समय तक डिजिटल अरेस्ट क्या  संभवत:  यह देश का पहला ऐसा केस है।

    वैशाली नगर में रहने वाले  पीड़ित युवक ने बताया की - 1 अगस्त दोपहर 1:56 बजे उसके मोबाइल पर कॉल आया। जिस में सामने वाले ने खुद को आरबीआई कस्टमर सर्विसेज अधिकारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट होने की जानकारी दी । युवक के मना करने पर आरबीआई कस्टमर सर्विसेज के अधिकारी ने कहा 9 मई को कुछ इश्यू हुआ था। कार्ड आपका नहीं है, तो हैदराबाद पुलिस से बात करो और यह कह कर कॉल को ट्रांसफर कर दिया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories