• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 05, 2025

    शादी की खुशियां बदलीं मातम में: बाड़ी में तीन बार पलटी पिकअप, धौलपुर रेफर हुए गंभीर घायल

    धौलपुर जिले के बाड़ी में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। शादी के बाद बेटी को ससुराल से वापस लाने जा रहे परिजनों से भरी पिकअप का पहिया निकल गया, जिससे वाहन बेकाबू होकर तीन बार पलट गया। हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जबकि बच्ची समेत चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को धौलपुर रेफर किया गया।

    हादसा 11बी हाईवे पर सरमथुरा रोड स्थित बॉबी होटल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बाड़ी के कीड़ी मोहल्ला भदोरिया पाड़ा निवासी भूरी कुशवाह की बेटी संजू की शादी 2 नवंबर को हुई थी। बुधवार को परिवार के करीब 30 सदस्य बेटी को ससुराल से वापस लाने के लिए मासलपुर के पास बड़े गांव जा रहे थे।

    पिकअप के ड्राइवर ने हाईवे पर पहुंचते ही रफ्तार बढ़ा दी, जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गई। अचानक आगे और पीछे के पहिए निकल गए और पिकअप सड़क पर पलट गई। वाहन में सवार लोग सड़क पर जा गिरे।

    घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया।

    पुलिस के अनुसार, हादसा और भी बड़ा हो सकता था। गनीमत रही कि उस समय सामने से आ रहे ट्रक ड्राइवर ने समय रहते वाहन को रोक दिया, जिससे टक्कर टल गई और कई जानें बच गईं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories