• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 15, 2025

    सरपंच के जन्मदिन से लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित: 3 की मौके पर मौत, कई की हालत गंभीर

    जोधपुर में सरपंच की बर्थडे पार्टी से लौटते समय युवकों की कार देर रात हादसे का शिकार हो गई। कार के पलटने से 3 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि 8 युवक घायल हो गए। हादसा शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे बिलाड़ा थाना क्षेत्र के खारिया मीठापुर गांव के पास हुआ। पुलिस के अनुसार सभी युवक बिलाड़ा के ही रहने वाले हैं।

    सरपंच का जन्मदिन समारोह था, लौटते समय पलटी कार
    बिलाड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल शैतानराम ने बताया कि सभी युवक जैतारण के भाकरवास गांव के सरपंच की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गए थे। देर रात लौटते वक्त तेज रफ्तार में कार का बैलेंस बिगड़ गया और वाहन पलट गया।

    हादसे में रवि सरगरा (26) पुत्र हेमराज, अभिषेक (22) पुत्र नरपत चौहान और आकाश सरगरा (23) पुत्र भैराराम की मौके पर ही मौत हो गई।
    प्रियांशु (20) पुत्र लक्ष्मण, रवि (20) पुत्र बुधराम, पंकज (21) पुत्र जुगल किशोर, अजय पुत्र लाडूराम और रोहित पुत्र महेंद्र घायल हुए हैं।

    दो गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर
    गंभीर हालत में पिंटू चौहान पुत्र पुनाराम और प्रिंस सरगरा पुत्र ललित को जोधपुर रेफर किया गया है। बाकी 5 घायलों का बिलाड़ा हॉस्पिटल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories