• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 30, 2024

    सरकारी वकील ने कोर्ट में दिखाया ड्रोन वीडियोः सिलीसेढ़ की ऊपरा का पानी होटल के अंदर से निकलता दिखा, 7 दिन में कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट

    ADJ नंबर एक अलवर कोर्ट में शुक्रवार को सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में बने नटनी हैरिटेज होटल मामले में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी। सरकारी वकील ने ड्रोन वीडियो के जरिए सिलीसेढ़ की ऊपरा का पानी होटल के अंदर से निकलता हुआ दिखाया तो जज भी हैरान रह गए। उन्होंने कहा- पानी के बहाव में भवन नजर आ रहा है। भवन बनाते समय आपको यह सब देखने की जरूरत थी। होटल पक्ष की ओर से वकील ने कहा- कमिश्नर रिपोर्ट करा लें। जज ने 7 दिन में कमिश्नर रिपोर्ट पेश करने को कहा, जिसमें पटवारी, कानूनगो, वकील सहित अन्य अधिकारी रहेंगे।सरकारी वकील भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया- सरकार के जरिए जवाब और दस्तावेज पेश किए गए। सिलीसेढ़ की ऊपरा चली तो ड्रोन से वीडियो बनाया। आगे तक के पानी को दिखाया गया। कोर्ट ने सबके सामने मौका हाल देखा है, जिसमें स्पष्ट है कि पानी के बहाव क्षेत्र में भवन बना दिया। यह सब देखने के बाद कमिश्नर रिपोर्ट मांगी है। वीडियो से साफ जाहिर है कि भवन बहाव क्षेत्र में बनी है। अब कमिश्नर रिपोर्ट के आने पर जज का निर्णय सामने आएगा। कमिश्नर रिपोर्ट न्यायालय में पेश होगी। जिसमें रेवेन्यू तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी सहित वकील भी रहेंगे। जिसमें पूरी रिपोर्ट पेश की जाएगी। हमारे हिसाब से बिल्डिंग पूरी तरह अवैध है।

     

    होटल मालिक पक्ष की ओर से वकील ने जानकारी देने से इंकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि यह होटल बहाव क्षेत्र में बन रहा है। जिसे प्रशासन ने रोक दिया। अतिक्रमण ढहाने गई जेसीबी को स्टे आने पर रोका गया। लेकिन अब कोर्ट के फैसले के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी। मोटे तौर पर यह पूरा होटल बहाव क्षेत्र में बना हुआ है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories