• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 18, 2025

    रणथंभौर टाइगर रिजर्व में सैलानियों का उमड़ा सैलाब, पर्यटन की बुकिंगें हो चुकीं फुल

    दीपावली और त्योहारी सीजन के चलते सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। देशी और विदेशी सैलानी बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं और टाइगर सफारी का आनंद ले रहे हैं। आगामी छुट्टियों और वीकेंड पर भी यहां सैलानियों की भीड़ बढ़ने की संभावना है।

    रणथंभौर की ऑनलाइन बुकिंग 30 नवंबर तक पूरी तरह फुल हो चुकी है। जैसे ही कोई बुकिंग कैंसिल होती है, तत्काल बुकिंग कुछ ही सेकंड में भर जाती है। डीएफओ प्रमोद धाकड़ के अनुसार इस सीजन में गुजराती और विदेशी पर्यटकों की संख्या अधिक है।

    एएनटीटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार एक पारी में 140 वाहन ही सफारी पर जा सकते हैं, यानी दोनों पारियों में कुल 280 वाहन। विभाग ने बढ़ती मांग को देखते हुए पांच अतिरिक्त कैंटर रिजर्व रखे हैं। बिना ऑनलाइन बुकिंग रणथंभौर पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए टिकट पाना मुश्किल है और यह पूरी तरह किस्मत पर निर्भर करता है। कई पर्यटक सफारी न मिलने से निराश लौट रहे हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories