• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 15, 2025

    नवजात हत्या से हड़कंप: पुलिस ने बच्चें की मौसियों को उठाया, तंत्र-मंत्र की अफवाह बनी वजह

    जोधपुर में चार मौसियों ने अपने ही 17 दिन के भांजे की हत्या कर दी। चारों महिलाएं जादू-टोने के भ्रम में थीं और इसी के चलते मासूम को मौत के घाट उतार दिया। वारदात रातानाडा सांसी बस्ती की है। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर एमजीएच मॉर्च्युरी में रखवाया है।

    पुलिस को नवजात का शव घर के अंदर ही मिला, जिसके बाद मौके को सील कर दिया गया। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम भी जांच के लिए पहुंची। चारों आरोपी मौसियों को हिरासत में ले लिया गया है। प्रारंभिक जांच में परिवार का आपसी विवाद भी सामने आया है। हालांकि परिजनों ने अभी तक औपचारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

    मां बाथरूम में गई, तभी हुई वारदात
    डिलीवरी के बाद नवजात की मां अपने पीहर आई हुई थी। 17 दिन पहले उसने बच्चे को जन्म दिया था। सोमवार सुबह जब मां बाथरूम में गई, तभी उसकी चारों कुंवारी बहनों ने नवजात की हत्या कर शव को घर में ही फेंक दिया। मां के बाहर आते ही परिवार में अफरा-तफरी मच गई और जल्दी ही सूचना पुलिस तक पहुंची।

    क्या सच में जादू-टोना था वजह? जांच जारी
    नवजात की हत्या के पीछे वास्तविक कारण क्या था—जादू-टोने का शक या कोई और विवाद—इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने चारों मौसियों के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।

    एयरफोर्स में तैनात है परिवार का मुखिया
    प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परिवार का मुखिया भारतीय वायुसेना में राज्य से बाहर तैनात है। परिवार में कुल आठ बच्चे हैं—सात बेटियां और एक बेटा। मृतक नवजात दूसरी नंबर की बेटी का बच्चा था। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से परिवार में आपसी विवाद चल रहा था।

    Tags :
    Share :

    Top Stories