• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 22, 2025

    मौसम विभाग की चेतावनी: राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान

    उत्तर भारत में सक्रिय कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर मंगलवार को राजस्थान में देखा गया। राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

    बारिश का हाल:
    गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में सुबह से देर शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही, जिससे मौसम में हल्की नमी और गर्माहट महसूस हुई। बीकानेर, चूरू और झुंझुनूं के बॉर्डर एरिया में भी हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। जयपुर, सीकर और अलवर में दिनभर बादल छाए रहे, जिससे वातावरण में धुंध बनी रही।

    तापमान में हल्की बढ़ोतरी:
    बादलों और उत्तरी हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ने से रात के तापमान में इजाफा हुआ। जयपुर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20°C से ऊपर दर्ज किया गया। राज्य में सबसे ठंडी जगह सिरोही रही, जहां न्यूनतम तापमान 15.7°C रहा। वहीं सबसे गर्म शहर बाड़मेर रहा, जहां अधिकतम तापमान 37.5°C रिकॉर्ड किया गया।

    आज भी रह सकता है असर:
    मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव आज भी राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों, खासकर बीकानेर संभाग में हल्के बादलों के रूप में बना रह सकता है। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

    तापमान का हाल:
    राज्य के अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 32°C से 37°C के बीच और रात का तापमान 15°C से 24°C के आसपास रहा।

    मुख्य शहरों का तापमान:

    सबसे गर्म: बाड़मेर – 37.5°C, जैसलमेर – 35.4°C, जोधपुर – 35.3°C, बीकानेर – 35.5°C

    सबसे ठंडा: सिरोही – 15.7°C, सीकर – 17.5°C, जालोर – 18.2°C

    राजधानी जयपुर: अधिकतम 32.9°C, न्यूनतम 21.1°C; दिन में गर्मी, रात में हल्की ठंडक

    राजस्थान के मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते आया है और आने वाले दो-तीन दिनों तक राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश और बादलों की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories