• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 04, 2025

    जयपुर से लगी थी SOG-AGTF की नजर: श्रीगंगानगर पहुंचते ही पकड़ी गई ड्रग्स से भरी स्कॉर्पियो

    राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मणिपुर से मध्य प्रदेश स्मैक सप्लाई करने जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर बिना नंबरी स्कॉर्पियो में करीब 15 करोड़ रुपये की स्मैक लेकर जा रहे थे। उन्होंने ड्रग्स को गाड़ी के आगे वाले दरवाजे के प्लास्टिक कवर के भीतर 19 पैकेटों में छिपा रखा था।

    एजीटीएफ (Anti-Gangster Task Force) और एसओजी (Special Operation Group) को इनपुट मिला था कि स्कॉर्पियो राजस्थान से गुजरकर एमपी की ओर जा रही है। जयपुर से ही दोनों एजेंसियों की टीमें एक्टिव हो गईं और दौसा जिले में नाकाबंदी कर गाड़ी को पकड़ लिया। जांच में स्मैक बरामद होते ही दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    दोनों आरोपी दौसा में गिरफ्तार

    मामला मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र का है।
    एसपी सागर राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में

    • प्रकाश कुमार निवासी सारणों की ढाणी (थाना झाव)
    • प्रकाश कुमार निवासी मोखातरा सेवाड़ा (थाना करडा, जिला जालोर) शामिल हैं।

    दोनों के कब्जे से 10 किलो 696 ग्राम स्मैक और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बिना नंबरी स्कॉर्पियो जब्त की गई है।

    गाड़ी के गेट में बने गुप्त खानों से निकली स्मैक

    देर रात मेहंदीपुर बालाजी के एनएच-21 पर खेड़ा पहाड़पुर गांव के पास नाकाबंदी के दौरान सफेद स्कॉर्पियो को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके साइड गेट के भीतर प्लास्टिक पैकिंग में 19 पैकेट स्मैक मिले।

    मणिपुर से लाकर एमपी में होनी थी सप्लाई

    पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नॉर्थ ईस्ट राज्य मणिपुर से यह स्मैक लाकर मध्य प्रदेश के तस्करों को सप्लाई करने वाले थे। पुलिस का कहना है कि दोनों के खिलाफ पहले भी ड्रग तस्करी के मामले दर्ज हैं। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है।

    संयुक्त टीम ने दी सफलता

    यह कार्रवाई दौसा पुलिस, एजीटीएफ, एसओजी और एटीएस की संयुक्त टीम ने की। एसपी राणा ने कहा कि तस्करों के नेटवर्क और सप्लाई चैन की जांच जारी है। आने वाले दिनों में कई और खुलासे होने की संभावना है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories