• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 01, 2025

    बीसलपुर बांध के नाम 7 नए रिकॉर्ड, 22 साल में पहली बार दिसंबर तक ओपन आउटलेट

    राजस्थान के सबसे बड़े बांधों में शामिल बीसलपुर डैम ने इस साल एक नहीं, बल्कि 7 बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। सबसे खास बात—22 साल में पहली बार दिसंबर में भी बांध का गेट खुला हुआ है।

    इस सीजन में अब तक 140.581 टीएमसी पानी बनास नदी में छोड़ा जा चुका है, जो डैम को 3 बार से ज्यादा भर देने जितना है। बांध अभी भी पूरी क्षमता 315.50 आरएल मीटर तक भरा हुआ है।

    पहली बार 131 दिन लगातार पानी निकासी

    बांध से सोमवार को लगातार 131वें दिन पानी निकासी हुई। यह बीसलपुर बांध के इतिहास में पहली बार है।
    AEN दिनेश बैरवा के अनुसार, इस साल पानी निकासी 22 साल में सबसे ज्यादा रही है और अभी भी जारी है।

    इस साल बने 7 RECORD

    • पहली बार दिसंबर में गेट खुला रहा
    • एक सीजन में सबसे ज्यादा पानी निकासी (140+ TMC)
    • लगातार दूसरे साल गेट खुलना
    • पहली बार जुलाई में गेट खोलना
    • पहली बार अक्टूबर में फिर गेट खोलना
    • नवंबर में भी गेट खुले रहना
    • इतने लंबे समय (131 दिन) तक गेट खुले रहना

    बांध पूरी क्षमता पर, 3 साल का पीने का पानी सुरक्षित

    जानकारों के मुताबिक, अगर बारिश न भी हो, तो भी यह स्टोरेज जयपुर, टोंक और अजमेर के एक करोड़ से ज्यादा लोगों को 3 साल तक पेयजल दे सकता है।

    किस साल कितना पानी छोड़ा गया (टीएमसी में)

    • 2004: 26.18
    • 2006: 43.25
    • 2014: 11.20
    • 2016: 134.23
    • 2019: 93.60
    • 2022: 13.24
    • 2024: 31.43
    • 2025: 135+ (अब तक सबसे ज्यादा)

    पानी का उपयोग कहाँ होता है?

    • 8 टीएमसी – टोंक जिले में सिंचाई
    • 16.2 टीएमसी – पेयजल
    • 8.15 टीएमसी – वाष्पीकरण व अन्य उपयोग

    Tags :
    Share :

    Top Stories