• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 27, 2024

    अवैध जुआ सट्टा संचालक 6 गिरफ्तार, लाखों का हिसाब मिला

    प्रतापगढ़ पुलिस ने अवैध जुआ सट्टा संचालन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र स्थित एक मकान में छापा मारा। पुलिस ने मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 23 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, सट्टे का हिसाब किताब रखने वाले रजिस्टर और एक कार जब्त की।

     

    एसपी विनीत कुमार बंसल के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में गोपाल बैरागी, महेश चन्द्र तिवारी, हार्दिक सोनी, नासीर अहमद, प्रकाश अग्रवाल और मोहम्मद रफीक शामिल हैं, सभी रतलाम के निवासी हैं।

     

    पुलिस को यह सूचना मुखबिर से मिली थी कि हाउसिंग बोर्ड स्थित एक मकान में जुआ सट्टा संचालित हो रहा है। इसके बाद एएसपी बलवीर सिंह मीणा और सीओ गजेन्द्र सिंह राव के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने सर्च वारंट प्राप्त कर दबिश दी। मौके पर आरोपी ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे।

     

    पुलिस ने जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और दस्तावेजों में लाखों रुपये के लेन-देन का हिसाब पाया है। आरोपी फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों से संपर्क करते थे और सट्टे की खाईवाली करते थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories