• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 09, 2025

    अलवर में अवैध हुक्का बार पर पुलिस का छापा, एक गिरफ्तार; फ्लेवर्ड तंबाकू जब्त

    शहर में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक कैफे पर छापा मारकर फ्लेवर्ड तंबाकू, हुक्का पाइप और अन्य सामग्री जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

    थाना अधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र स्थित 555 कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा है, जहां युवाओं को फ्लेवर्ड तंबाकू युक्त हुक्का पिलाया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और कैफे से हुक्का पीने की सामग्री बरामद की।

    मौके से पुलिस ने बाबूलाल पटेल पुत्र अणदाराम पटेल को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 6 हुक्के, 4 चिलम, 8 हुक्का पाइप, एक फिल्टर पैकेट, एक खुला पैकेट, 4 खुले डिब्बे तंबाकू युक्त फ्लेवर, तीन चिमटे और एक सीमेंट के पीले रंग के कट्टे में कोयला सहित भारी मात्रा में सामग्री जब्त की गई।

    पुलिस का कहना है कि हुक्का बार चलाना और सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू युक्त पदार्थों का सेवन या बिक्री करना कानूनन अपराध है। ऐसे कैफे अक्सर युवाओं को लुभाने के लिए फ्लेवर्ड हुक्का और अन्य आकर्षक इंतजाम करते हैं, जिससे उनकी सेहत पर गंभीर असर पड़ता है।

    थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) 2003 और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस कैफे के संचालन में अन्य लोग भी शामिल थे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories