• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 26, 2025

    आजादी पर राजनीति: सीएम का तंज एक परिवार को ही श्रेय मिला; पटेल ने जोधपुर को भारत में मिलाया

    जयपुर में अमर जवान ज्योति से आयोजित सरदार@150 यूनिटी मार्च के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में पटेल की भूमिका निर्णायक रही, लेकिन उन्हें वह सम्मान लंबे समय तक नहीं मिला जिसके वे हकदार थे।

    सीएम ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में उनके योगदान को जानबूझकर हाशिए पर रखा गया और आजादी के आंदोलन में केवल एक ही परिवार का महिमामंडन होता रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पटेल की विरासत को फिर से आगे लाया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जो सरदार पटेल के प्रति सम्मान और उनकी राष्ट्रीय भूमिका का प्रतीक है। उन्होंने यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि देश आज एक सूत्र में बंध रहा है और प्रधानमंत्री ने धारा 370 हटाकर पटेल का अधूरा सपना पूरा किया।

    सीएम के अनुसार, 2014 के बाद गरीब कल्याण योजनाओं, विकास कार्यों, आतंकवाद-नक्सलवाद के खात्मे और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के बढ़ते सम्मान ने देश को नई दिशा दी है।

    कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी पटेल की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने साम, दाम, दंड, भेद सभी नीति-व्यवहारों का प्रयोग कर बिखरे हुए भारत को एक किया। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के निजाम पाकिस्तान में मिलना चाहते थे, लेकिन पटेल के नेतृत्व में उन्हें भारत में शामिल किया गया।

    राठौड़ ने यह भी कहा कि जोधपुर रियासत भी स्वतंत्र रहना चाहती थी, लेकिन पटेल के प्रयासों से वह भी भारत का हिस्सा बनी। उन्होंने कहा कि “आज मैं भारत का हिस्सा हूं, यह मेरे लिए गर्व की बात है—और यह केवल पटेल की दूरदर्शिता के कारण संभव हुआ।”

    Tags :
    Share :

    Top Stories