• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 09, 2025

    यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा उत्तर कुंजी जारी, जानें डाउनलोड करने का आसान तरीका...

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आयोग ने 6 और 7 सितंबर को दोनों पालियों में आयोजित परीक्षाओं की उत्तर कुंजियां जारी कर दी है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

    जो भी उम्मीदवार यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे उत्तर कुंजी की मदद से अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। परीक्षा 6 और 7 सितंबर को प्रदेशभर में 48 जनपदों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट शाम 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।

    उत्तर कुंजियां 15 सितंबर, 2025 तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी। उम्मीदवार इनकी मदद से अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं।

    UPSSSC PET Marking Scheme: यूपी पीईटी अंकन योजना
    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित पीईटी परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। वहीं, प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे।

    UPSSSC PET Answer Key Download: यूपीएसएसएससी पीईटी उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करें?
    जो भी उम्मीदवार यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए चरणों का पालन करना होगा:

    • सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. पर जाएं।
    • यहां Important Announcement वाले सेक्शन में उत्तर कुंजी का नोटिस दिखेगा।
    • आपने जिस तिथि और पाली में परीक्षा दी थी, उससे संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
    • उत्तरकुंजी खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगी।
    • भविष्य के संदर्भ के लिए उत्तर कुंजी डाउनलोड करें।

    Tags :
    Share :

    Top Stories