• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 17, 2025

    दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक

    कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। इस भर्ती के तहत कुल 509 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे बिना देर किए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

    ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर 2025 तय की गई है। वहीं, आवेदन फॉर्म में संशोधन करने के लिए करेक्शन विंडो 27 से 29 अक्तूबर 2025 तक खुली रहेगी। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती की पहली चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में आयोजित की जा सकती है।

    शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
    इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड भी होनी चाहिए।

    आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष, जबकि एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।

    आवेदन शुल्क
    सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। जबकि महिला उम्मीदवारों, एससी/एसटी वर्ग, पूर्व सैनिकों (Ex-servicemen) और PWBD श्रेणी के अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

    SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2025: आवेदन करने की प्रक्रिया

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं और “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
    • अब “SSC Delhi Head Constable 2025 Registration” लिंक को चुनें।
    • यदि आप नए उम्मीदवार हैं तो “साइन अप” करें, अन्यथा “लॉगिन” विकल्प का चयन करें।
    • आवेदन फॉर्म में अपनी शैक्षणिक योग्यता, आयु, पता और अन्य विवरण सही-सही भरें।
    • दर्ज की गई जानकारी को ध्यानपूर्वक जांचें और सत्यापन के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
    • निर्धारित फॉर्मेट में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
    • अंत में, “फाइनल सबमिट” पर क्लिक करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

    Tags :
    Share :

    Top Stories