• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 22, 2024

    सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 25 अगस्त को

    राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार 25 अगस्त 2024 को सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक जयपुर शहर के 32 केन्द्रों पर होगी जिसमें कुल 8 हजार 848 अभ्यर्थी शामिल होंगे

    कलक्ट्रेट में बनाया परीक्षा नियंत्रण कक्ष

    जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा है कि परीक्षा का संचालन सफलता पूर्वक हो इसके लिए कड़े इंतजाम किए है, कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में परीक्षा संचालन के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसको 23 अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक चलाया जाएगा नियंत्रण कक्ष 23 अगस्त एवं 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चालू रहेगा वहीं 25 अगस्त को सुबह 8 बजे से परीक्षा पूरी होने के बाद परीक्षा नियंत्रण कक्ष उससे संबंधित पूरे काम होने तक काम करेगा, परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 10 उपसमन्वकों एवं 5 उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है परीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) सुमन पंवार को जिला समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है

    मोबाइल से मिलेगी परीक्षा केंद्र की जानकारी

    जयपुर में स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नम्बर 0141-2206699 रहेगा, इस मोबाइल नंबर पर जयपुर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएगी और परीक्षा केन्द्रों के संबंध में शिकायतों का समाधान किया जाएगा

    Tags :
    Share :

    Top Stories