
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 500 पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, राजस्थान की भजन लाल सरकार ने बुधवार को विज्ञापन जारी करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को हरी झंडी दिखा दी है ये भर्तियां राज्य सेवा के 250 पद और अधीनस्थ सेवाओं के 250 पदों पर होंगी, जिनकी संख्या लगभग बढ़ाई जा सकती है
इस साल होनी हैं 1 लाख भर्तियां
वर्तमान स्थिति की बात करें तो राज्य में इस वक्त आरएएस परीक्षा 2023 की भर्ती प्रक्रिया जारी है, मुख्य परीक्षा के परिणाम आने के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद उनकी ज्वाइनिंग होनी है ऐसे में राजस्थान सरकार 500 और पदों पर भर्ती निकालने जा रही है सीएम भजन लाल शर्मा पहले ही अपने कार्यकाल के दौरान 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा कर चुके हैं,उनकी घोषणा के अनुसार हर साल 1 लाख भर्तियां निकाली जाएंगी और युवाओं को रोजगार दिया जाएगा
चिकित्सा विभाग में भी 50 हजार भर्तियां
पिछले महीने राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने भी विधानसभा में कहा था कि राज्य सरकार आमजन को समुचित एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, इस समय राज्य सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती और लक्ष्य प्रदेश के समस्त चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों को शीघ्र भरकर चिकित्सा सेवाओं को बेहतर और सुलभ बनाना है इसी दिशा में राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग के 50 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है
एग्जाम की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग योजना
राज्य मंत्री अविनाश गहलोत ने भी विधानसभा में बताया था कि राजस्थान सरकार अधिकतम छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में संशोधन कर रही है, ताकि अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकें इस योजना के शुभारंभ के दौरान पहली बार 10,000 छात्रों को लाभ पहुंचाने का प्रावधान किया गया था, मगर अगले वर्षों में छात्र लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 15,000 और फिर 30,000 हो गई पिछले वर्ष तक 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों को योजना का लाभ मिल रहा था, कोचिंग योजना के तहत छात्रों का चयन उनके गृह जिलों, श्रेणियों और उनके द्वारा दी जाने वाली परीक्षाओं के आधार पर किया जाता है उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाते हैं और विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों के अनुसार योग्यता के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का कोचिंग के लिए चयन किया जाता है