• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 04, 2025

    764 पदों पर भर्ती: वरिष्ठ तकनीकी सहायक-B और तकनीशियन-A के लिए आवेदन 9 दिसंबर से शुरू

    रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B (STA-B) और टेक्नीशियन-A के 764 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in
    पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

    कुल पदों का विवरण

    • STA-B : 561 पद
    • Technician-A : 203 पद
      ➡️ कुल: 764 पद

    चयन प्रक्रिया

    • STA-B : दो CBT परीक्षाएं (Tier-I और Tier-II)
    • Technician-A : CBT और इसके बाद ट्रेड टेस्ट

    आयु सीमा

    • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
    • अधिकतम आयु: 28 वर्ष
      आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

    वेतनमान

    • STA-B : लेवल-6 (₹35,400 – ₹1,12,400)
    • Technician-A : लेवल-2 (₹19,900 – ₹63,200)

    आवेदन कैसे करें?

    • वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं
    • CEPTAM-11 भर्ती सेक्शन खोलें

    New Registration करें

    • फॉर्म में जानकारी भरें
    • फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें
    • आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट करें

    Tags :
    Share :

    Top Stories